फुलवारीशरीफ | सीएए, एनसीआर और एनपीआर के विरोध में हारून नगर में जारी धरना में सोमवार को विधायक जिग्नेश मेवानी में भी पहुंचे।

मेवानी ने धरना पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने एनपीआर के बहाने पूरे देश में नफरत का माहौल पैदा कर दिया है। पूरे देश में एनपीआर, सीएए और एनआरसी के खिलाफ सैकड़ों धरने चल रहे हैं। भाजपा और संघियों को छोड़ कर भारत की पूरी जनता इस काले कानून के खिालफ एक जुट है। भारत जीतेगा।केन्द्र सरकार हारेगी । संविधान को मानने वाले पूरे देश में शाहीनबाग , सब्जीबाग ,हारूणनगर बना रहे हैं। इसके पहले धरनास्थल पर ही सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने रोजा रखा । मगरीब की आजान के बाद रोजा खोला और देश में अमन चैन की दुआ मांगी। देर शाम अकीदत के साथ रोजा खोलने के बाद नमाज अदा की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment