![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3sitamarhi_pullout-pg1-0_32404923-963e-4629-a07f-af8b2b680e9f-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3sitamarhi_pullout-pg1-0_32404923-963e-4629-a07f-af8b2b680e9f-large.jpg)
प्रखंड क्षेत्र के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के कुम्हरार गांव में खुले में शौच कर लौट रहे व्यक्ति की रविवार की देर रात बाइक की ठोकर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मदर एंड चाइल्ड अस्पताल शिवहर भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कुम्हरार के 65 वर्षीय रामजी सहनी देर रात खुले में शौच करने के लिए गांव के सरेह में गया था। वहीं शौच के बाद घर लौटने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक चालक की पहचान सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर थाना के सुभई गांव निवासी सुनील कुमार पटेल के रूप में की गई है। वह मुजफ्फरपुर से तरियानी होते हुए अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में कुम्हरार गांव में वृद्ध को ठोकर मार दिया। बाइक चालक सुनील को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के पुत्र शंभू
सहनी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर बाइक चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दहेज में रुपए नहीं मिले तो विवाहिता को निकाला
बाजपट्टी | दहेज में तीन लाख रुपए नहीं मिला को मधुबनी जिला के साहरघाट निवासी ससुराल वालों ने नवविवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है। पीड़िता के पिता थाना क्षेत्र के गरहिया के महेंद्र राय ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें पति लक्ष्मेश्वर राय, देवर विकास राय, ससुर राम सरोवर राय, सास लालू देवी, सीमा देवी व छोटू राय को आरोपित किया है। बताया है कि उसकी पुत्री शीतल कुमारी की शादी 2015 में हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार विदाई में कई सामग्री व उपहार दी गई थी। करीब एक वर्ष तक सभी ठीक ठाक रहा। लेकिन, इसके बाद ससुराल वालों ने उसकी लड़की पर ट्रैक्टर खरीदने के लिए तीन लाख की रुपए लाने के लिए कहा जाने लगा। इसमें जब उसने अपनी असमर्थता जताई तो ससुराल के लोगों ने उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है।
बाइक सवार दो बदमाशों ने 20 हजार रुपए छीने
तरियानी छपरा में शौच से लौट रहे रामजी सहनी को बाइक ने मारी ठोकर, मौत
भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी
सोमवार को इंटर की परीक्षा को लेकर किरण चौक से लेकर महंत साह चौक तक सड़क पूरी तरह से जाम से प्रभावित रहा। दोपहर करीब डेढ़ बजे बदमाश ने जाम में फंसे एक अधेड़ की बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर 90 हजार रुपए निकाल लिया।
हालांकि घटना के दौरान जाम में फंसे लोग बदमाश को घटना को अंजाम देते हुए देखा। हो-हल्ला करके रह गए। इस संबंध में पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के रिंग बांध के वार्ड 24 निवासी दिवेश्वर सिंह थाना पहुंचे। घटना की जानकारी थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना को दी। पीड़ित ने बताया है कि वह अमीन का काम करता है। इसी बीच वह कैनरा बैंक से 90 हजार रुपए की निकासी कर बाइक की डिक्की में पैसे, बैंक का पासबुक अाैर एक मोबाइल रख दिया।
वहीं बाइक से मेन रोड हाेकर आ रहा था। परीक्षा होने के कारण सड़क जाम था। वह खादी भंडार के समीप जाम में फंस गया। इसी बीच पीछे से एक बदमाश आया और उसकी बाइक की डिक्की खोल कर 90 हजार रुपए, पासबुक व मोबाइल निकालकर भाग निकला। थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि छानबीन कराई जा रही है।
सीतामढ़ी | नगर थाना क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के समीप सोमवार की दोपहर झपट्टामार गिरोह के बाइक सवार दो बदमाशों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक से 20 हजार रुपए छीन लिए। थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पीड़ित थाना क्षेत्र के मेला रोड मोहल्ला के भगत लेन निवासी रामानंदन चौधरी ने बताया कि इलाहाबाद बैंक शाखा से 20 हजार रुपए निकाल कर झोला में रख लिया। वहीं रिक्शा पकड़कर मेला रोड आ रहे थे कि छीन लिया।
पुलिस ने बाइक चालक रून्नीसैदपुर के सुनील कुमार पटेल को भेजा जेल
बाइक दुर्घटना में मृत व्यक्ति के रोते-बिलखते परिजन।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment