पेंशन का पेपर दिखाता दिव्यांग।

बगहा | बगहा-एक प्रखंड की चखनी रजवटिया पंचायत के महादलित टोला के दिव्यांग मुखा मुसहर ने बीडीओ शशिभूषण सुमन से पेंशन दिलाने की गुहार लगायी है। दिव्यांग ने कहा है कि चार माह पूर्व आरटीपीएस काउंटर पर पेंशन के लिए आवेदन दिया। उसकी रिसिविंग भी उसके पास है। लेकिन आजतक पेंशन नहीं मिला। इसके इतर भी कई पेंशनधारियों ने पेंशन के लिए बीडीओ से शिकायत की। बीडीओ ने बताया कि इन सभी पेंशनधारियो के प्राप्ति रसीद के आधार पर जांच कर इन सभी पेंशनधारियों को पेंशन दिलवाने का कार्य किया जायेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bagha News - divyang appeals to bdo to get pension

Post a Comment