सिटी रिपोर्टर | खगौल के रेलवे जगजीवन स्टेडियम में ट्रैक क्लब द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शनिवार को शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक दानापुर सुनील कुमार, बीएसएफ के कमांडेंट राजेश कुमार सहाय, डॉ. अनील ने संयुक्त रूप से खुले आसमान में गुब्बारे उड़ाकर किया। इस मौके पर डीआरएम सुनील कुमार ने कहा कि खेलकूद बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। इस मौके पर खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं खेल में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं जिलास्तर पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एवं भारत की ओर से तीन स्वर्ण पदक जितने वाली दानापुर रेल मंडल की खिलाड़ी अंजू कुमारी को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। 800 मीटर दौड़ से प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। ट्रैक क्लब के अध्यक्ष सुधीर मधुकर और मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया की दो दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के एक दर्जन से अधिक जिलों के स्कूल-कॉलेजों, क्लब आदि के कुल 800 बच्चे भाग ले रहे हंै।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment