![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3sitamarhi_pullout-pg3-0_48ea58fa-7280-4140-b0fa-fca5eb553a3c-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3sitamarhi_pullout-pg3-0_48ea58fa-7280-4140-b0fa-fca5eb553a3c-large.jpg)
प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालय में जेई टीका दिया गया। वहीं आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन गांव में सोमवार को जापानी इंसेफ्लाइटिस का टीका एएनएम मंजू कुमारी, कर्मी उमेश कुमार ने 150 से अधिक बच्चों को दिया। प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार ने बताया कि यह टीका चमकी बुखार से बचाव के लिए दिया जा रहा है। पिछले साल मुजफ्फरपुर में इस बीमारी से बहुत से बच्चे मर गए थे। इस बीमारी के रोक-थाम के लिए बिहार सरकार की ओर से सभी बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। वहीं शिक्षकों ने सभी बच्चों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया। मौके पर क्षमा पाल, अल्तमस वहाब, विकास कुमार, विशाल कुमार, शबनम कुमारी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे। इधर निमाही स्थित पैरेंट्स च्वाइस पब्लिक स्कूल में भी 250 छात्र छात्राओं को जापानी इंसेफ्लाइटिस का टीका दिया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश, हैमी सिंह, अाकांक्षा कुमारी, रोहित कुमार, सुमित कुमार, रूपम कुमारी, सुमित्रा, दुलारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
बाजपट्टी में टीका लगाते एएनएम व अन्य लोग।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment