श्री श्री मारुति नंदन सरस्वती पूजा समिति मैनपुरा महावीर मंदिर (कड़ारी पंचायत भोजपुर) द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ समाजसेवी ईo संजय शुक्ला ने किया। इसमें जिले भर से आये जनप्रतिनिधियों एवम समाज सेवियों को अंग-वस्त्र से सम्मानित किया गया। संबोधित करते संजय शुक्ला ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से ही आपसी भाईचारा कायम होती। ऐसे में गांवों में ऐसा आयोजन अनिवार्य है, जिसमें सभी प्रकार के योग्य व्यक्तियों का सम्मानित किया जाय। इससे समाज मे नई चेतना जागृति आएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरूआत सुप्रसिद्ध गायक व नायक हरिओम ने मंगल भवन अमंगल हारी... सब समय होला कमजोर त हर कोई साथ छोड़ देला गाकर लोगो को।लोगो को खूब झुमाया। वही जाप युवा जिला अध्यक्ष रघुपति यादव व हरिओम ने एक साथ अमृत के धार केहू केतनो पियाई एगो माई बिना.कइसे करेजवा जुड़ाई ए भाई एगो माई बिना गाकर लोगो की तालियां बटोरी। गायिका रजनी शाक्या ने हे दुःख भंजन मारुति नंदन सुनलो मेरी पुकार..। गायिका आकांक्षा ओझा ने काली माई बाड़ी हमारा गांव अनु पाण्डे ने गाया गोरिया कई के सिंगार अंगना में पिसेली हरदिया गीत गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मौके पर रानी ठाकुर, रितेश दुबे,उद्घोषक शेखर दुबे, देवेश दुबे, पवन बैंजो, दिवाकर पांडेय, चंदन पांडेय, जय प्रभु, संतोष, विष्णु दुबे, संयोजक छोटे बाबा, अध्यक्ष धीरज सिंह, विशेष सहयोगी ठाकुर संजय सिंह, बिहारी बाबा ,धीरज, संजय, उपेन्द्र, चिंटू, उमेश, भुटेली, दीपू, मृत्यूंजय भारद्वाज सहित कई मौजूद थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत गाते हरिओम व रघुपति।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment