हड़ताली शिक्षकों का आंदोलन पूरे जिले में जोर पकड़ने लगा है। 9 मार्च से लेकर 11 मार्च तक विभिन्न दलों के विधायक व विधान पार्षद के सदस्यों के आवास के घेराव के बाद मांग पत्र सौपने का कार्य शिक्षक कर रहे है। शहर के जेपी प्रतिमा के समक्ष 17 वें दिन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों का धरना जारी रहा। संबोधित करते राज्य कार्य समिति के सदस्य संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने होली नहीं मनाया, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। मुख्यमंत्री चुप बैठे है वे हमारे आंदोलन के संबंध में कुछ भी वार्ता नहीं कर रहे है, जिसके कारण आंदोलन उग्र होगा। 13 व 14 मार्च को डीईओ के कार्यालय का घेराव सभी शिक्षक करेंगे। मौके पर जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर उपाध्याय, विनय सिंह, रविशंकर मिश्र, भीम राय सहित काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी।

वहीं, तरारी प्रखंड में भी बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा आज 25 वां दिन तरारी प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी के समक्ष धरना दिया गया । जिसकी अध्यक्षता गौरी शंकर प्रसाद तथा मंच संचालन नागेंद्र कुमार व विनीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। शिक्षकों के मांग के समर्थन में तरारी विधायक सुदामा प्रसाद धरना स्थल पर कहा कि जब तक मैं शिक्षकों की मांगों के लिए लड़ता रहूंगा। विधानसभा में इनकी आवाज उठाता रहूंगा। शिक्षकों में सारन्धर पांडेय, नागेंद्र कुमार,अंशुमन राय, सतेंद्र राय, शिवाकांत, श्याम बिहारी प्रसाद, राजेश कुमार आदि थे।

सहार में भी 25वें दिन धरना पर बैठे शिक्षक

सहार | शिक्षकों के हड़ताल के 25 वें दिन प्रखंड के शिक्षकों ने प्रखंड परिसर में धरना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुप्तेश्वर पाठक और कमलेश कुमार एवं संचालन पंकज कुमार और सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया। गुरुवार को शिक्षकों के धरना को समर्थन देने स्थानीय विधायक सुदामा प्रसाद जी पहुंचे और शिक्षकों को संबोधित किया। शिक्षकों के समर्थन में विधायक के साथ पूर्व प्रमुख मदन सिंह और लाल बाबू सिंह भी धरना पर बैठे। हड़ताली शिक्षकों को अरुण कुमार वर्मा, सत्येंद्र सिंह, नागेंद्र कुमार, अजय कुमार ओझा, लाल बाबू पंडित, मोहम्मद ताबिश आदि थे।

पीरो में हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में धरनास्थल पर पहुंचे विधायक, बोले शिक्षकों को भूखा रखना गलत

सिटी रिपोर्टर | पीरो

शिक्षकों की हड़ताल के समर्थन में पीरो स्थित धरना स्थल पर तरारी विधायक सुदामा प्रसाद पहुंचे। विधायक ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों को भूखे रखकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बात करती है। शिक्षक ही विधायक है, आपको हमसे अपील करने की जरूरत नही है, आने वाले विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष के साथ विधानसभा को ठप करने का काम करेंगे। अध्यक्ष मंडल सदस्य जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु व जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के चलते शिक्षक रोड पर आकर आन्दोलन करने के लिए बाध्य है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह, टेट अध्यक्ष आरीफ रौनक, चन्द्रदेव कुमार सिंह, रविकान्त सिंह, शिवकुमार सिंह, सुनिल कुमार, रंजय राय, विमल राय, संतोष कुमार, इन्दु कुमारी, सपना कुमारी, सबाना शबनम, मंजु कुमारी, सहारा प्रवीण, ललिता कुमारी, संगीता कुमारी, बिन्दा देवी, प्रतिमा कुमारी, लक्ष्मीनिधि, ज्योति कुमारी सहित कई अन्य शिक्षक थे।

बड़हरा में 25 वेंं दिन धरना पर बैठे हड़ताली शिक्षक

बड़हरा | शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले बीआरसी भवन के समीप 25 वेंं दिन हड़ताली शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्षता अजय पाठक संचालन रंजीत सिंह ने किया। वक्ताअाें में शिक्षक अजय सिंह ने कहा कि जब तक राज्यकर्मी का दर्जा मिल नहीं जाता तब तक हड़ताल में डटे रहेंगे। ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार जल्द सेवाशर्त, समान काम समान वेतन लागू करे। ममता कुमारी ने नीतीश कुमार वेतन चोर, नीतीश कुमार शर्म करो का नारा दी। मौके पर अजय सिंह, अभिजीत जी, मनोरंजन सिंह, हरेंद्र कुमार, नवेश्वर सिंह आिद थे।

गबन का आरोपी एचएम हुआ गिरफ्तार, गया जेल

गड़हनी। करीब तीन वर्ष से फरार एक प्रधानाध्यापक बृहस्पतिवार को पुलिस के हाथ चढ़ गया। पुलिस ने पकड़ कर उसको जेल भेज दिया। आरोपी लसाढ़ी गांव नथुनी राम बताया जाता है। वह सरकारी विद्यालय से रिटायर्ड प्रधानाध्यापक है। पुलिस के अनुसार आरोपी भवन बनाने के नाम पर 9 लाख रुपये निकासी कर गबन कर गया था। कई बैंको से जालसाजी कर लाखों रुपये ऐंठ कर फरार हो गया था। इसके ख़िलाफ़ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी केशो यादव ने एफआईआर किया था। इसके बाद भी आरोपी तीन वर्षों से फरार था।

जेपी प्रतिमा के समक्ष धरना पर बैठे माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य

जेपी प्रतिमा के समक्ष 17 वें दिन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ara News - striking teachers from across the district to surround the deo office on 13 and 14 march

Post a Comment