via Dainik Bhaskar

मुंबई. बुधवार को बाजार में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। सोमवार को आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स में सुबह के कारोबार में 156 अंकों तेजी है। सेंसेक्स 35,791.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। यस बैंक के शेयरों में आज भी तेजी देखने को मिल रही है जबकि डीएचएफएल, गेल, इंफोसिस के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी तरह निफ्टी में 35.55 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 10487 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर बढ़त
यस बैंक 9.88%
रिलायंस 5.10%
जी एंटरटेनमेंट 2.73%
ओएनजीसी 2.48%
हीरो मोटर 2.07%

निफ्टी के टॉप लूजर

शेयर गिरावट
गेल 3.63%
इंफोसिस 3.39%
टेक महिंद्रा 3.06%
एचसीएल टेक 2.89%
विप्रो 2.59%


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निफ्टी में इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो जैसी आईटी कंपनियाें के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है

मुंबई. बुधवार को बाजार में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। सोमवार को आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स में सुबह के कारोबार में 156 अंकों तेजी है। सेंसेक्स 35,791.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। यस बैंक के शेयरों में आज भी तेजी देखने को मिल रही है जबकि डीएचएफएल, गेल, इंफोसिस के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी तरह निफ्टी में 35.55 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 10487 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर बढ़त
यस बैंक 9.88%
रिलायंस 5.10%
जी एंटरटेनमेंट 2.73%
ओएनजीसी 2.48%
हीरो मोटर 2.07%

निफ्टी के टॉप लूजर

शेयर गिरावट
गेल 3.63%
इंफोसिस 3.39%
टेक महिंद्रा 3.06%
एचसीएल टेक 2.89%
विप्रो 2.59%


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निफ्टी में इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो जैसी आईटी कंपनियाें के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है

Post a Comment