बेलदौर | बेलदौर में शुक्रवार देर शाम से जारी बारिश के बीच देर रात से विद्युत सेवा पूरी तरह बाधित हो गई। शनिवार को भी दिन भर बिजली आपूर्ति ठप थी।शुक्रवार की रात 11 बजे से शनिवार की शाम 4 बजे तक विद्युत सेवा बाधित थी। बिजली गुल रहने के कारण इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स नहीं चल पाए।
जबकि मोबाइल स्विच ऑफ रहने से जरूरी बातचीत भी संभव नहीं हो पाई। बताते चलें कि शुक्रवार की शाम ही 33 हजार केवी के तार में आलमनगर के समीप फॉल्ट आने से पनसलवा व सकरोहर पीएसएस में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
पीएसएस में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण अलग-अलग फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। वहीं सोनवर्षा राज के काशनगर फीडर से जुड़े महीनाथ नगर में शुक्रवार रात से जबकि बेलदौर डुमरी माली के साथ अन्य फीडर में शाम से ही विद्युत आपूर्ति बाधित थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment