भोजपुर जिले के बड़हरा व चांदी थाना क्षेत्र में खनन विभाग के द्वारा चलाये गये विशेष अभियान में 17 ट्रैक्टर को बालू ओवरलोडिंग करने के साथ कई का चालान नहीं रहने के आरोप में जब्त किया गया। बड़हरा में 3 ट्रैक्टर 3 चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी के पास गुप्त सूचना मिली की बड़हरा के कोलरामपुर चेकपोस्ट के पास से बगैर चालान के कई ट्रैक्टर चालक गाड़ी ले कर जा रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए खनन पदाधिकारी ने कोल्ह-रामपुर के पास आरा-छपरा फोरलेन पर छापेमारी की, तो 4 ट्रैक्टर बगैर चालान के जब्त किया गया। इन सभी पर बालू ओवरलोड भी लदा हुआ था। इनमें से 3 ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार किया गया। वहीं, एक चालक मौके का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार चालक में 2 जगदीशपुर थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी प्रदुमन कुमार व विजेन्द्र कुमार और तीसरा छपरा शहर के डोरीगंज थाना निवासी राहुल कुमार है। तीनों के खिलाफ अवैध खनन और चोरी छिपे बालू ले जाने के आरोप में बड़हरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरी तरफ, खनन विभाग ने चांदी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 13 बालू ओवरलोड ट्रैक्टर को जब्त किया है। सभी के खिलाफ अवैध खनन का मामला चांदी थाने में दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment