मांगों को लेकर शनिवार को भी शिक्षकों का हड़ताल जारी है। इस क्रम में हड़ताली शिक्षकों ने विभिन्न प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। साथ मांगें माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प दोहराया गया। हड़ताल के 27वें दिन बथनाहा प्रखंड संसाधन केन्द्र के प्रांगण में नियोजित शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम औतार सहनी और मंच संचालन अरुण कुमार ने किया। उपस्थित शिक्षकों के बीच प्रखंड अध्यक्ष मंडली के सदस्य श्री सहनी, धर्मेन्द्र कुमार एवं अरुण कुमार ने कोरोना से बचाव को लोगों में जागरूकता फैलाने का अपील किया। कार्यक्रम में जिले से आये शिक्षक नेता प्रकाश कुमार ने कहा कि सरकार जबतक सम्मानजनक वार्ता के साथ हमारी मुख्य मांग राज्यकर्मी का दर्जा, पुराने शिक्षकों की भांति सेवा शर्त एवं पूर्ण वेतनमान लागू नहीं करती, हम लोग हड़ताल पर डटे रहेंगे। इस बीच राज्य समन्वय समिति के निर्णय के आलोक में 13 से 20 मार्च के बीच हड़ताली शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाकर जन-समर्थन जुटाएंगे। कार्यक्रम में रामबाबू ठाकुर, श्रवण कुमार, सुभाष कुमार, मो. अतिकुल्लाह, रामसुरेश राम, नवीन कुमार, अंजू कुमारी, कामिनी, ललिता कुमारी, अल्का कुमारी, उषा कुमारी, माला देवी, रेणु कुमारी, रहमत अली, नन्दू कुमार, श्यामचन्द्र कुमार, विनय कुमार, मनोज बैठा, राकेश प्रसाद गुप्ता समेत दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
नियोजित शिक्षकों की सुध नहीं ले रही है सरकार, शिक्षकों के उपर दर्ज की जा रही है प्राथमिकी | पुपरी। अपने सात सूत्री मांग को लेकर हड़ताली नियोजित शिक्षकों का एक शिष्टमंडल विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर से पुपरी में मिला। इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर इसका निदान करने के लिए सरकार को ध्यान आकृष्ट कराने की गुहार लगाई है। इस संबंध में नियोजित शिक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि 17 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर नियोजित शिक्षक हड़ताल पर है। इ शिक्षकों द्वारा अपनी सात सूत्री मांगों में नियोजित शिक्षकों को पुराने नियमित शिक्षकों की भांति वेतनमान के साथ सेवा शर्त, राज्यकर्मी का दर्जा देने, मृत शिक्षकों के आश्रितों को नियम में शिथिलता बरतते हुए शिक्षक पद पर नियुक्ति किए जाने, पुराने पेंशन योजना को सभी शिक्षकों को दिये जाने आदि मांग शामिल है। वही विधान पार्षद श्री ठाकुर ने शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। शिष्टमंडल में हिलशान अली, संजय प्रसाद, र|ेश्वर पासवान, ब्रजेश कुमार, संजीत कुमार, नसीम अहमद खान, सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, अनामिका रहमत जहां, राजेश कुमार, विनोद कुमार झा, मो. औरंगजेब आदि उपस्थित थे।
राज्य सरकार नहीं कर रही समन्वय समिति से वार्ता
रुन्नीसैदपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई की ओर से 27वें दिन भी धरना प्रदर्शन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड संयोजक सुधाकर कुमार एवं संचालन सौदागर बैठा ने किया। धरना को संबोधित करते हुए सुधाकर कुमार, राजीव कुमार, प्रभाकर कुमार एवं मयंक कुमार ने कहा कि राज्य सरकार समन्वय समिति से वार्ता नहीं कर हिटलर शाही का परिचय दे रही है। मौके पर मनजीत कुमार, दीपक कुमार, शैलेश चंद्र, रामानंद राम, विनोद कुमार, राम अवतार रजक, सुनील कुमार, मोहम्मद अजीउरर रहमान, सुमित दुबे, पवन कुमारी, रीता कुमारी, अनिता कुमारी, वैदेही, मोहम्मद नसीरुद्दीन, राकेश कुमार, सरोज कुमार, नवीन कुमार साह सहित दर्जनों शिक्षकों मौजूद थे।
रुन्नीसैदपुर में धरना देते हड़ताली शिक्षक।
प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने सरकार के विरोध में की नारेबाजी
बथनाहा में प्रदर्शन करते हड़ताली शिक्षक।
पुपरी में विधान पार्षद को मांग पत्र सौंपते हड़ताली शिक्षक।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment