बिजली कंपनी के काम की धीमी रफ्तार का खामियाजा उपभाेक्ताअाें काे उठाना पड़ रहा है। तीन दिन पहले हुई कटौती के बाद लगातार दो दिनों से अघोषित कटौती चल रही है। इससे शहर के पूर्वी क्षेत्राें में पांच घंटे तक बत्ती गुल रही। सबाैर ग्रिड से वैकल्पिक लाइन बनाने के लिए बिजली कटाैती की गई। हालांकि कंपनी काे यह काम अक्टूबर-2019 में ही पूरा करना था। कंपनी अफसरों का दावा था कि गर्मी की दस्तक देने के पहले ही वैकल्पिक लाइन तैयार होगा। गर्मी में पूर्वी क्षेत्राें के 30 हजार उपभाेक्ताअाें काे इसका लाभ मिलेगा। लेकिन इस बीच लगातार कटौती से लोगों की परेशानी बढ़ गई। अधीक्षण अभियंता श्रीराम सिंह ने बताया, सबाैर ग्रिड से वैकल्पिक लाइन बनाने का काम अक्टूबर-2019 में ही पूरा हाेना था, लेकिन गाेपालपुर रेलवे ब्रिज के पास काम में अड़चन थी। रेलवे से एनअाेसी लेने में छह माह लगे। अब वैकल्पिक लाइन का काम अंतिम चरण में है। काम जल्द पूरा करने को पूर्वी क्षेत्राें में कटाैती की जा रही है।

अाज पूर्वी क्षेत्र में सुबह 11 बजे से तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली

भागलपुर| सेंट्रल जेल के अंदर 33 केवीए का पुराना तार बदला जाएगा। इससे 33 केवीए बरारी की लाइन बंद रहेगी। इससे तीन पीएसएस मायागंज, जेल अाैर बरारी से बिजली सप्लार्इ नहीं हाेगी। तिलकामांझी, अादमपुर, मायागंज, खंजरपुर, जवारीपुर, लालबाग, नवाबबाग, पुलिस लाइन, कचहरी, सच्चिदानंद नगर, हवार्इअड्डा, खंजरपुर, अानंदगढ़ काॅलाेनी, तुलसीनगर, गांधी ग्राम काॅलाेनी, नीलकंठ नगर, विक्रमशिला काॅलाेनी, हवार्इअड्डा, तिलकामांझी हटिया राेड, पुलिस लाइन समेत अन्य क्षेत्राें में शुक्रवार सुबह 11 बजे से दाेपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

हवाई अड्डा के पास बिजली पाेल लगाने का चला काम

गुरुवार सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक बिजली गुल रही। हवार्इ अड्डा, पेट्राेल पम्म के पास सबाैर ग्रिड से नर्इ लाइन बनाने के लिए नए दाे खंभे गाड़े गए। 33 केवीए बरारी लाइन बंद रही। इससे तीन पीएसएस मायागंज, जेल अाैर बरारी से बिजली सप्लार्इ नहीं हुर्इ। तिलकामांझी, अादमपुर, मायागंज, खंजरपुर, जवारीपुर, लालबाग, नवाबबाग, पुलिस लाइन, कचहरी सहित अन्य इलाकों में पांच घंटे लोग परेशान रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment