बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 129 जयंती पर आगामी 14 अप्रैल से यूएसए की संस्था जयपुर फुट के सौजन्य से आयोजित विशेष शिविर में बिहार के 150 लोगों को निःशुल्क कृत्रिम पैर, ह्वील चेयर, छड़ी, इत्यादि आवश्यक समान दिए जाएंगे। भाजपा नेता सह चीनी मिल के एमडी दीपक यादव ने बताया कि जयपुर फुट यूएसए के विशेषज्ञों का एक दल बिहार में पटना तथा सोनपुर हरिहरनाथ में दिव्यांग लोगों के लिए शिविर का आयोजन कर रही है। जिसमे बिहार सरकार की भी अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि इस संस्था के व्यवस्थापक ओपी चौधरी की सहमति मिल चुकी है। बाल्मीकिनगर लोकसभा के 50 जरूरतमंद दिव्यांग जन को इसमे विशेष लाभ दिया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो भी जरूरतमंद है वो अपना रजिस्ट्रेशन 31 मार्च 2020 तक करा सकते है। इसके लिए मोबाईल नं 9415055284, तथा 9919536010 पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त समय पर शिविर में शामिल होने के लिए निःशुल्क वाहन का भी प्रबंध किया जाएगा।

दीपक यादव।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bagha News - 50 divyang will get benefit in valmikinagar loss

Post a Comment