जिला मुख्यालय के वार्ड 7 की प्रमुख गली में आवागमन 15 दिनों से बाधित है। यह गली प्रखंड कार्यालय से सीधे पूरब की ओर जाती है। इसी रास्ते किसान भवन व अनुमंडलीय लोक शिकायत तक जाने का रास्ता है। लोगों का कहना है कि नाली निर्माण के लिए खुदाई की गई है। खुदाई के कुछ दिनों बाद नाली के लिए ह्यूम पाइप डाल यूं ही खुला छोड़ दिया। अब तक निर्माण कार्य पूरे नहीं हो सके हैं। इसके चलते लोगों को आने जाने में असुविधा हो रही है। खास यह भी है की इसी रास्ते किसान भवन व अनुमंडलीय कार्यालय भी लोग जाते हैं।
इस रास्ते हर दिन भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों का आना जाना है। इसके बावजूद पिछले 15 दिनों से यूं ही छोड़ दिया गया हैं। इससे गली में चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप है। दोपहिया वाहनो का किसी तरह अनुमंडलीय कार्यालय व प्रधान गली में आना जाना हो पा रहा है। वार्डवासियों का कहना है की नाली निर्माण के लिए लगभग 20 दिनों से खुदाई की गई है। खुदाई किए गड्ढे में ह्यूम पाइप तो डाल दिए गए हैं। लेकिन गड्ढे भरे नहीं जाने के चलते आवागमन प्रभावित हो रहा है। इस गली में चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप है।
नप की सुस्ती से योजना पूरी नहीं की जा पा रही
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद की सुस्ती से योजना पूरी नहीं की जा पा रही है। इससे अफसर भी परेशान हैं। उनके भी वाहन कार्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। अफसर प्रखंड कार्यालय के समीप ही वाहन खड़ी कर कार्यालय तक पहुंच पाते हैं। इस संदर्भ में नगर परिषद के कनीय अभियंता राहुल कुमार से संपर्क किए जाने का प्रयास किया गया। लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हो सका। वहीं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधुकांत शर्मा ने कहा कि मुख्य गली के खुदाई कर निर्माण पूरे नहीं किए जाने के चलते परेशानी है। हालांकि इससे जुड़ी किसी तरह की कोई शिकायत कार्यालय में नहीं आई है। कार्यपालक पदाधिकारी से शीघ्र निर्माण पूरे करने का अनुरोध किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment