स्मार्ट सिटी फंड से 37 कराेड़ से सैंडिस कंपाउंड संवरेगा। काेलकाता की एजेंसी काे काम मिलने के बाद सप्ताह भर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए। गुरूवार काे निगम सभागार में एडवाइजरी कमेटी की बैठक में सीईअाे सुनील कुमार ने सदस्याें काे जानकारी दी। उन्हाेंने कहा, टाउन हाॅल भी तोड़कर नया बनाएंगे। इसका डीपीआर बन रहा है। शहर में तीन गंगा घाटाें के पास रीवर फ्रंट बनाए जाने की तैयारी भी बताई है। पहले इसके लिए पीडीएमसी अाैर स्पर टीम के बनाए प्लान को भी देखा जा रहा है। इसके बाद फील्ड वीजिट कर नए सिरे से प्लान बनाएंगे। इसमें बूढ़ानाथ घाट काे शामिल किया गया है। बाकी दो और घाट तय किए जाएंगे। संभावना है कि साहित्यकार शरदचंद्र चट्टाेपाध्याय के मामा का घर अाैर घाट किनारे पुस्तक लिखने के लिए जाने जाने वाले माणिक सरकार घाट काे भी इसमें शामिल किया जा सकता है। हालांकि इसका प्रस्ताव पहले से था। लेकिन नई टीम ने यह तय नहीं किया है। बैठक में मेयर सीमा साहा समेत शहर के सामाजिक संगठनाें के प्रतिनिधि माैजूद थे।

ये भी काम होंगे

{सैंडिस में जिम, स्वीमिंग पुल, पैदल पथ

{1000 सीटर बनेगा टाउन हॉल

{हॉल में अाॅडियाे अाैर वीडियाे डिस्पले होगा

{सिल्क, कतरनी चावल व बाजार एलईडी स्क्रीन पर दिखेंगे

{एयरपाेर्ट विकसित करने का काम चल रहा है

{100 बेड का शेल्टर हाेम मायागंज अस्पताल के पास बनेगा

एडवाइजरी कमेटी की बैठक में सीईओ सुनील कुमार, मेयर सीमा साहा व अन्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - kolkata agency sandis will work work in 7 days

Post a Comment