नवगछिया| ट्रक चालकों पर माइनिंग चलान करने की कार्रवाई का भागलपुर-नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने विरोध जताया है। भागलपुर नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रवक्ता बबलू मंडल ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा ओवर लोडिंग पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है। ट्रक ऑनर एसोसिएशन की यह मांग भी रही थी। डीएम के आदेश का संगठन स्वागत करता है। लेकिन जब बिहार में खनन नहीं होता है तो माइनिंग चलान के नाम पर ट्रकों को चेक करने का आदेश दिए जाने का हम विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क की जर्जर स्थिति है और माइनिंग चलान का समय महज 24 घंटे रहता है। ऐसे में ट्रक मालिकों को सड़क की जर्जर हालत के कारण काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्य सांसद अजय मंडल को मेमोरेंडम सौपेंगे। साथ ही डीएम से पुनः विचार करने की मांग करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment