भोजपुर जिले में 8 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण पंचायत कार्यपालक सहायकों ने गुरुवार को जिला पंचायती राज कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। अफसरों के विराेध में और वेतन नहीं, तो कार्य नहीं... के नारे लगाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का चेतावनी दिया। इस दौरान जिला पंचायती राज कार्यालय में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। यह धरना-प्रदर्शन बिहार कार्यपालक सहायक एसोसिएशन के बैनर तले किया गया। इस दौरान दर्जनों कर्मी 8 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण हाे रही परेशानियों से नाराज थे। इन सभी के द्वारा कई बार वेतन की मांग को अफसरों से की गई थी। बार-बार मांग के बाद भी वेतन नहीं मिलने से आक्रोषित कर्मियों ने गुरुवार से धरना-प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए कर्मियों ने बताया कि 8 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण स्कूल से बच्चों का नाम तक स्कूल प्रबंधन द्वारा काट दिया गया है।

कई कर्मियों के घरों में भोजन तक का संकट खड़ा हो गया है। धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार कार्यालय पहुंच सभी वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार तक डीडीसी से बात कर मामले के निपटारे का आश्वासन दिया था। इसके बाद कर्मी वहां से हटे। कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार को वेतन संबंधी समस्या दूर नहीं करने पर फिर प्रदर्शन किया जायेगा। धरना के दौरान एसोसिएशन के सचिव नइअर नवाज, अभिषेक कुमार सिंह, बैजू किशोर, विंदेश कुमार, मिथलेश कुमार, मोहित कुमार व उदयकांत समेत कई लोग मौजूद थे।

जिला पंचायती राज्य कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे कार्यपालक सहायक।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ara News - panchayat assistants agitated after not getting salary for eight months

Post a Comment