रसाढ़ गांव में तीन दिनों से आयोजित त्रिकुंज महायज्ञ का समापन

रसाढ़ गांव में तीन दिनों से आयोजित त्रिकुंज महायज्ञ का समापन हो गया। मौके पर पहुंचे पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने अपने बचपन की यादें ताजा की। उन्होंने कहा कि रसाढ़ उनका पैतृक गांव है। इसके चलते वर्षों से आयोजित हो रहे इस तरह के आयोजन में हिस्सा लेने का अवसर उन्हें मिलता रहा है। खासकर बचपन में जब कभी आयोजन हुआ तो उत्साहित होकर कार्यक्रम में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि उनके पैतृक गांव में इस तरह का आयोजन हो रहा है, लिहाजा उनका भी कुछ कर्तव्य बनता है। उन्होंनेे अगले साल से उक्त स्थल पर नवकुंज महायज्ञ के आयोजन की घोषणा की। इस दौरान गोपाल ठाकुर नेे मंडलियों को मंत्री के हाथों सम्मानित किया। धर्मेंद्र मिश्र को बेस्ट गायिकी का सम्मान मिला। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष भवानंद ठाकुर, गोपाल ठाकुर, शिशिर झा, रघुनाथ मिश्र, जितेंद्र झा, दिनकर मिश्र, शंकर मिश्र, सागर मिश्र, सुधांशु मिश्र, सिद्धांत मिश्र, प्रभास मिश्र, आभाष मिश्र, कृष्णानंद ठाकुर, शशिकांत मिश्र, दिलीप मिश्र, प्रदीप मिश्र आिद का योगदान रहा।

बनमनखी केें कार्यक्रम में मौजूद मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Banmankhi News - tourism minister reaches childhood memories of trikunj mahayagya

Post a Comment