चीनिया टोला सगुना में आग से जला घर व मौजूद पीड़ित परिवार।

पटेगना | अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड 10 चीनिया टोला सगुना में शनिवार की रात आग लगने से सात परिवारों के एक दर्जन घर जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों ने पंपसेट के सहारे आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पीड़ितों के घरों में रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो गए। घटना में मो. हमीद का 55 हजार नगद समेत बेटी की शादी के लिए बनाए गए हजारों के जेवरात भी नष्ट हो गया। पीड़ितों में मो. हमीद के अलावे सलाम, जमाल, अवेश, मसोमात अंजूम, सलाउद्दीन, तालिब आदि शामिल हैं। पीड़ितों ने घटना की लिखित सूचना सीओ व ताराबाड़ी पुलिस को दी गई है। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि जांच के बाद सभी पीड़ित परिवारों को प्रावधान के मुताबिक जल्द सहायता राशि मुहैया करा दी जाएगी।

मुखिया धर्मांनंद ऋषिदेव, उप मुखिया सह वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष संतोष झा, डीलर हाजी नईमुद्दीन, मारुफ, इरफान, कमाल, वार्ड सदस्य सकीला खातून ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा समेत पीड़ित परिवारों के बीच जल्द पीएम आवास योजना के तहत लाभ देने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Araria News - a dozen houses burnt to ashes jewelery kept for daughter39s wedding

Post a Comment