समान काम समान वेतन, सेवा शर्त सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट ने शनिवार को बैठक की। बैठक में कोरोना वायरस को लेकर स्कूल बंद किए जाने लेकिन शिक्षकों को स्कूल आने के निर्देश पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा कि जहां कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर सभी सरकारी व निजी स्कूलों तथा कॉलेज व कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। स्कूल बच्चों के लिए बंद किए गए हैैं, लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना है। एहतियाती बंदी का कदम अपनी जगह पर सही है लेकिन शिक्षकों के स्कूल आने के आदेश से सरकार के शिक्षक विरोधी मंसूबों का पता चलता है। जब वायरस के प्रभाव में कोई भी आ सकता है तो शिक्षकों के लिए इस तरह के विशेष आदेश जारी किया जाना निहायत ही आपत्तिजनक है। इसके अलावे कहा कि नियोजित टीईटी शिक्षक सहायक शिक्षक- राज्यकर्मी का दर्जा समेत पूर्ण वेतनमान और सेवा शर्त की मांग पर अपनी हड़ताल लगातार जारी रखेंगे। साथ ही कहा कि सरकार के पास धन की कमी नहीं है, बल्कि नीयत में खोट है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment