प्रखंड अंतर्गत मेघौना पंचायत के खेल मैदान में असंग देव महाराज का तीन दिवसीय सत्संग का आयोजन रविवार से शुरू किया गया। तीन दिवसीय सत्संग के आयोजन से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि सत्संग में बाबा के द्वारा सत्संग का आयोजन अलौली जैसे सुदूर क्षेत्र में किया जा रहा है।

महाराज ने प्रवचन के माध्यम से लोगों को संदेश दिया की संसार में जन्म लेना आसान है, लेकिन जीवन जीना बहुत कठिन है। उन्होंने बताया कि लोगों को आज के समय में टेंशन मुक्त और फैशन मुक्त होकर जीना चाहिए। संसार में सभी लोगों को सत्संग भजन सुनना चाहिए जिससे घर में शांति बना रहता है। सुखद सत्संग का उद्घाटन अलौली प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष गिरीश कुमार उर्फ फूलो यादव पूर्व मुखिया जगदीश चंद्र बसु, उप मुखिया संजीत रजक, भूपाल यादव, सुखद सत्संग के अध्यक्ष नारायण पोद्वार, सचिव जयनंदन सिंह, कोषाध्यक्ष शंभू रजक आदि लोग उपस्थित थे।

सत्यसंग का उद्‌घाटन करते प्रमुख।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alauli News - it is most important to live away from stress and fashion asang dev maharaj

Post a Comment