भागलपुर| बिल्डरों का संगठन कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) के भागलपुर चैप्टर के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर कोरोना वायरस के रियल इस्टेट निर्माण क्षेत्र पर पड़े नकरात्मक असर से अवगत कराया है। आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी को लिखे पत्र में अध्यक्ष ने लिखा है कि कोरोना वायरस के कारण उठाये गए एहतियातन क़दमों के बाद निर्माण का कार्य लगभग ठप पड़ गया है। निर्माण सामग्रियों तथा कामगार मजदूरों की उपलब्धता पर असर पड़ा है। पहले से ही रियल इस्टेट क्षेत्र में मांग की कमी थी, कोरोना के बाद वर्तमान ग्राहक भी समय पर पेमेंट नहीं कर रहे हैं। क्रेडाई ने गृह ऋण पर ब्याज को माफ़ करने, रेरा के अंतर्गत प्रोजेक्ट पूर्ण करने की समयावधि में बढ़ोत्तरी करने तथा बिल्डरों को आयकर एवं जीएसटी अनुपालन में राहत देने की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment