देश और राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बिहार में भी अबतक 32 मरीज सामने आ चुके हैं। बढ़ते चुनौती को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र से और जांच केंद्र खोलने की अनुमति मांगी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर में जांच केंद्र खोलने का प्रस्ताव बनाकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) नई दिल्ली के भेजा है।
अभी राज्य में आरएमरआरआई,आईजीआईएमएस और दरभंगा मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में कोरोना की जांच की जाती है। साेमवार से पटना मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में जांच शुरू होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि राज्य सरकार ने पीपीई किट और मास्क बनाने वाली भारत सरकार की एजेंसी एचएलएल से 5 लाख पीपीई किट की मांग की थी। एचएलएल से अबतक बिहार को 4 हजार किट मिले हैं। रविवार को 15 हजार किट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा 10 लाख एन-95 मास्क की मांग की गई थी, जिसमें से मात्र 50 हजार ही उपलब्ध कराए गए हैं। पीपीई किट अाैर एन-95 मास्क की कमी काे देखते हुए सरकार निजी एजेंसी के भी संपर्क में है
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment