भागलपुर| अावश्यकता पड़ने पर शहरी क्षेत्र के 16 प्राइवेट स्कूलाें काे भी क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा। जिन स्कूलाें काे इसके लिए चिह्नित किया गया है, उनके प्रतिनिधि के साथ साेमवार काे डीडीसी ने बैठक की। इसमें 12 स्कूलाें के प्रशासक पहुंचे। बैठक में शामिले जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिन स्कूलाें में 15 से अधिक कमरें हैं वहां क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा सकता है। 16 स्कूलाें का चयन किया गया है। बैठक में भाग लेने वाले 12 स्कूलाें ने इसकी अनुमति दे दी है। डीईअाे ने बताया कि सेंट जाेसफ, डीपीएस, डीएवी, अानंदराम ढांढनियां विद्या मंदिर, जीडी गाेयनका समेत अन्य स्कूलाें का चयन इसके लिए किया गया है। जरूरत पड़ने पर इन स्कूलाें के कमराें का उपयाेग किया जाएगा।

प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य व प्रतिनिधियाें से बात करते डीडीसी सुनील कुमार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - quarantine center will also be built in 16 private schools if needed

Post a Comment