![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/20_1587412293.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/20_1587412293.jpg)
शहर की 6 महिला समेत 17 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार को पॉजीटिव मिली। एक साथ 17 पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 28 पहुंच गई। जिसमें तीन मरीज निगेटिव हो चुके हैं। लगातार मिल रहे संक्रमितों के कारण शहर हॉटस्पॉट बन गया है। पटना से आ रही खबरों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने बिहारशरीफ को सील करने का आदेश जारी कर दिया है। संक्रमित पाई गई 19 वर्षीया युवती शेखाना मोहल्ला की है। जबकि, स्वास्थ्य विभाग की अपुष्ट सूचना के मुताबिक 16 संक्रमित सकुनत समेत अन्य मोहल्ला के बताए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नए 16 पॉजीटिव मरीज डॉक्टर के रिश्तेदार व संपर्क के बताए जा रहे हैं। सभी दुबई चेन से संक्रमित हुए हैं। दुबई से आए व्यक्ति के संपर्क में डॉक्टर संक्रमित हुए थे। स्वास्थ्य सचिव ने इस नए आंकड़े को ट्वीट किया है। जबकि, सीएस डॉ. राम सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन नए पॉजीटिव की पहचान हुई है, उसमें 17, 21, 23, 26, 45 के उम्र की महिलाएं व 14, 16, 18, 18, 19, 22, 50, 60, 60, 60 उम्र के पुरुष शामिल हैं।
आम से खास लोगों में दहशत का माहौल
एक दिन में 17 की पॉजीटिव रिपोर्ट आने से, आम से खास लोगों में दहशत का माहौल है। स्थिति यह है कि अधिकांश वरीय पदाधिकारी या तो फोन नहीं उठा रहे या जानकारी शेयर से परहेज कर रहे हैं। दहशत का आलम ऐसा है कि वैसे अधिकारी जो कभी पॉजीटिव मरीज के संपर्क में नहीं आएं, वे भी जांच के लिए भीड़ लगाए हैं। सैंपल जांच में वीआईपी कल्चर हावी दिख रही है। नियमों को ताक पर रखकर सैंपल लिया जा रहा। बेवजह जांच कराने वाले अधिकारियों और कर्मियों के कारण पीएचसी के अधिकारी और कर्मियों की जांच में परेशानी हो रही है। डॉक्टर के संपर्क में आए दर्जनों कर्मियों का सैंपल सोमवार की शाम तक नहीं लिया जा सका है।
डीएम-एसपी की जांच रिपोर्ट निगेटिव
जिले के लोगों में कोरानावारस को लेकर हड़कंप मच गया है। सरकारी अस्पतालों में जांच का सैंपल देने के लिए लोगों में आपाधापी मची हुई है। डॉक्टर की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद से जिले के अधिकारियों में भी दहशत कायम है। आमलोगों के साथ-साथ वैसे अधिकारी जो कभी पॉजीटिव मरीज के संपर्क में नहीं आएं, वे भी जांच के लिए भीड़ लगाए हैं। सैंपल जांच में वीआईपी कल्चर हावी दिख रही है। नियमों को ताक पर रखकर सैंपल लिया जा रहा।
वरीयता के आधार पर लिया गया सैम्पल : संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने वाले कर्मी, दूसरे दिन भी जांच सैंपल नहीं लिए जाने से निराश दिखे। सभी व्यवस्था को कोस रहे थे। कई कर्मी तो निराश हो लौट गए। कर्मी त ने बताया कि यहां वरीयता पर सैम्पल लिया जा रहा है।
दहशतजदा अधिकारियों ने बढ़ाई भीड़: डॉक्टर के पॉजीटिव होने के बाद अधिकारियों में खौफ का माहौल है। जो अधिकारी न कभी मरीज के संपर्क में आएं न ही संक्रमित इलाका में गए वे लोग जांच के लिए हड़बड़ थे। जल्दबाजी में अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ा दी।
स्पेशल कमरे में पुलिस अधिकारी का लिया सैंपल: करीब 30 की संख्या में पुलिस कर्मी और अधिकारी जांच के लिए सैंपल देने आए। अधिकारी भीड़ का सामना नहीं करे। इस कारण उनके लिए दूसरे कमरे में लैब बना, उनका सैंपल लिया गया। वीआईपी कल्चर के कारण स्वास्थ्य कर्मी मायूस दिखे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment