कहलगांव स्थित एनटीपीसी के जिस हाॅस्पिटल में एक संदिग्ध मरीज का इलाज हुआथा, उसकी माैत के बाद अब शनिवार काे अस्पताल के डाॅक्टर व नर्साें का सैंपल लिया गया। सदर अस्पताल में दाे डाॅक्टर, तीन नर्स, तीन अटेंडेंट व एक ड्राइवर के सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा चार अन्य के भी सैंपल लिए गए। दूसरी ओर जेएलएनएमसीएच में चार का सैंपल लिया गया। शनिवार काे कुल 17 संदिग्धाें का सैंपल लेकर पटना भेजा गया। कहलगांव से दाे डाॅक्टर एक बाेलेराे से जांच कराने आए थे जबकि अस्पताल के बाकी स्टाफ एनटीपीसी के एंबुलेंस से आए थे। ये लाेग पाैने 12 बजे पहुंचे, लेकिन ढाई घंटे के इंतजार के बाद इसका सैंपल लिया गया।
इधर, जेएलएनएमसीएच के आइसाेलेशन वार्ड में चार संदिग्धाें काे भर्ती किया गया है, जिसमें एक पूर्णिया, एक भागलपुर और दाे गाेड्डा के लाेग शामिल हैं। पूर्णिया से आए एक युवक की रिपाेर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी दे दी गयी, इसे शुक्रवार काे भर्ती किया गया था। वहीं आईसीयू में तैनात एक टेक्नीशियन का सैंपल लेकर उसे हाेम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। जबकि आइसाेलेशन वार्ड की चार नर्साें काे एक सप्ताह के लिए हाेम क्वारेंटाइन में रहने काे कहा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment