कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव करने के लिए शिवकुमारी आायुर्वेद महाविद्यालय के 19 नर्सों के प्रशिक्षण दिया गया। राज्य आयुष स्वास्थ्य विभाग पटना द्वारा प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी से निबटने के लिए 19 नर्सों को कोरोना के सभी पहलुओं के बारे में बताया गया।
साथ ही बताया कि नर्सों को कोरोना संक्रमण के प्राथमिक लक्षण और उससे बचाव के लिए प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति के लिए आयुष चिकित्सा को भी तैयार किया जा रहा है। जो स्थिति गंभीर होने पर गांव-गांव तक जाकर लोगों को कोरोना से बचने और अन्य आावश्यक देने का काम करेगी। मौके पर डॉ. वीएन पाण्डेय, डॉ. विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment