![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/9_1587410370.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/21/9_1587410370.jpg)
कोरोना महामारी से उभरे संकट को लेकर प्रखण्ड के चांदी के एक पीडीएस दुकानदार ने मुफ्त में मिलने वाले चावल के साथ-साथ सरकारी दर पर मिलने वाले गेंहू-चावल लाभुकों को मुफ्त में बांट दिया। पीडीएस दुकान संख्या 51/07 के दुकानदार विरेंद्र कुमार सिंह ने 445 लाभुकों को सरकारी दर पर प्रति यूनिट मिलने वाले गेंहू-चावल का वितरण किया। साथ ही सरकार के आदेशानुसार प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त चावल का भी वितरण किया गया।
सारे अनाज मुफ्त में मिलने के बाद लाभुक राशन पाकर काफी खुश दिखे। वही दो दर्जन ऐसे जरूरतमंद पह़ुंचे जिनके पास कोई राशन कार्ड नही था। उसे भी दस-दस किलो चावल व गेंहू दिया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस के लिए एक एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया था। जिस घेरे में लोग खड़े हो बारी-बारी से राशन ले रहे थे। पीडीएस दुकानदार ने कहा कि संकट के इस घड़ी मे गरीबों की सेवा ही सर्वधर्म है। मौके पर मुखिया रामदास साव, सरपंच बंटी उपस्थित थे। इधर बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता सहेंद्र कुमार, जई अमित कुमार, साकेत कुमार, मनीष कुमार ने भी राहत सामग्री वितरीत की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment