{राजभवन ने अावेदन करने की तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक की
{बीएनएमयू समेत तीन विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति में भी होगी देर
लॉकडाउन से राज्य के तीन विश्वविद्यालयों में कुलपति और टीएमबीयू सहित आठ विश्वविद्यालयों में प्रतिकुलपति की नियुक्ति में देर होगी। राजभवन ने पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू और केएसडीएसयू दरभंगा में कुलपति की नियुक्ति के लिए पहले 10 अप्रैल तक आवेदन मांगा था, लेकिन लेकिन अब इसकी तिथि बढ़ा दी है। राजभवन ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि अब आवेदन 30 अप्रैल तक लिए जाएंगे। दूसरी तरफ राजभवन ने टीएमबीयू, बीएनएमयू, जेपी विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, एलएनएमयू, केएसडीएसयू, एमएमएचए पटना और पटना विश्वविद्यालय में प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए भी आवेदन करने की तिथि 10 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है।
30 काे पूरा हाे रहा टीएमबीयू के प्रतिकुलपति का कार्यकाल
टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रामयतन प्रसाद का कार्यकाल 30 अप्रैल को पूरा हो रहा है। जब 10 अप्रैल तक आवेदन करने की तिथि थी तो उम्मीद की जा रही थी कि नई नियुक्ति मई के पहले हफ्ते में हो जाएगी। लेकिन अब नियुक्ति जून तक हो पाएगी क्योंकि मई नियुक्ति की अलग-अलग प्रक्रिया पूरी करने में बीत जाएगा। जानकार बताते हैं कि देरी होने पर राजभवन या तो प्रो. प्रसाद को नई नियुक्ति होने तक पद पर बनाए रख सकता है या किसी वरीय शिक्षक को प्रभार दे सकता है। इधर प्रो. प्रसाद ने बताया की उनकी नियुक्ति की अधिसूचना में उनका कार्यकाल 30 अप्रैल तक लिखा हुआ है। इसलिए राजभवन से अगली कोई चिट्ठी जारी नहीं होगी तब तक वह अपना कार्यकाल 30 अप्रैल तक ही मानेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment