वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सीआरपीएफ सी 47 वीं बटालियन तियरा के सौजन्य से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। स्थानीय प्रखण्ड के तियरा खुर्द गांव में सोमवार को अभियान चलाकर सीआरपीएफ के जवानों ने गलियों से गंदगी को साफ गांव में दवा व सेनेटाइजर का छिड़काव किया। इस दौरान जवानों को गांव के युवकों ने भी काफी सहयोग किया। गांव की गलियों में गंदगी भर जाने से महामारी का भय अक्सर लोगों को सत्ता रहा था। लाॅक डाउन के दौरान जब जवान गलियों में घूमना शुरू किए तो गांव की नालियों की गंदगी व बदबू देखकर कमांडेंट को जानकारी दी।

सहायक समादेष्टा सुभाष चंद्र झा ने कमांडेन्ट के निर्देश पर पहले गांव की गलियों नालियों का साफ सफाई कराया तथा दवा का छिड़काव कराया। फिर सेनेटाइजर का छिड़काव सभी गलियों में कराया। श्री झा ने बताया कि तियरा खुर्द मे करीब सौ लोग आंध्र प्रदेश, पूना, मुंबई, दिल्ली आदि जगहों से लाॅक डाउन के दौरान आए हैं। इसलिए सेनेटाइजर का छिड़काव तियरा खुर्द मे किया गया। शाम में सेनेटाइज करने से दवा का प्रभाव तेज रहता है। सहायक समादेष्टा श्री झा ने ग्रामीणों को समझाया कि कोरोना वायरस का दुनिया में अबतक दवा नहीं बना है तथा मानव से मानव में यह वायरस फैलता है।

सामाजिक दूरी बनाने से ही इस वायरस की टूटेगी चेन, लोग अपने आपको भीड़-भाड़ से करें परहेज
सामाजिक दूरी बनाने से इस वायरस का चेन टूट पाएगी। इसीलिए प्रधानमंत्री ने तीन मई तक लाॅकडाउन को बढ़ाया है। घर में रहकर ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। लाॅक डाउन का पालन ऐसा करें कि पुलिस को बल प्रयोग न करना पडे। भीड़ भाड़ से परहेज करें। घर में भी अकेले रहे। किसी व्यक्ति से दूरी बनाकर रखे।श्री झा ने ग्रामीणों से कहा कि यह इलाका पहले नक्सलियों के आतंक से त्रस्त था। पहले यहां नक्सलियों की सरकार चलती थी, लेकिन जब से इस इलाका में सीआरपीएफ आया है। आप सब के सहयोग से कैमूर पहाड़ी का यह इलाका नक्सल मुक्त हो गया है। यह सब सफलता आप सबों के सहयोग से संभव हुआ है।

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को किया जागरूक
जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव के निर्देश के आलोक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा जागरूक किया गया। पीएलवी वीर बहादुर सिंह, बेनी माधव पांडेय, महेंद्र कुमार द्वारा सब्जी बाजार, बैंक, दवा दुकान, पीडीएस दुकानों पर दूर दराज के आने वाले ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए एक दूसरे से दूरी बना कर रहने के लिए जागरूक किया। इसके साथ सुकुही, मोहम्मदपुर, कालाशहर, कोनकी, उल्हो, लुटरू, बड्‌डी, रायपुरचौर, विश्रामपुर, मुरलीपुर, आलमपुर, सिकंदरपुर, खुढ़नु आदि गांवों में घुम-घुमकर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं लोगों को बार बार साबुन से हाथ धोने, लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करने को कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CRPF's campaign to protect against corona sanitizes streets and every house in the village

Post a Comment