लॉकडाउन के 18वें दिन शहर के चांदनी चौक पर 200 मीटर की परिधि में सुबह में दो अलग-अलग नजारे दिखने को मिला। एक ओर जहां पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराती नजर आई। वहीं, दूसरी ओर लॉकडाउन ढीला देख लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख सब्जी व दवा खरीदते देखे गए। ये नजारे और इरादे कोरोना को हराने के लिए नाकाफी थे। दरअसल चांदनी चौक पर पुलिस सख्ती से वाहनों की जांच कर रही थी। जिनके पास घर से बाहर निकलने के ठोस कारण थे, वे आगे बढ़ जा रहे थे।
जिनके पास नहीं थे, वे दूर से ही लौट जा रहे थे। वहीं चांदनी चौक मात्र 200 मीटर आगे कटरा बाजार के सब्जी मंडी में कई पुलिसकर्मी मौजूद थे, इसके बाबजूद वहां लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। धक्का-मुक्की करते हुए लोग मंडी में जरूरत के सामान खरीद रहे थे। बताया जाता है कि यहां करीब सात बजे से ही सब्जी का बाजार लग जाता है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग बाजार सजते ही उमड़ पड़ते हैं। यहां महज सौ मीटर की परिधि में करीब 50 से अधिक फल-सब्जी,दवा व किराना दुकानें हैं।
दुकानदार चिंतित: बिक्री कम हो रही पर खतरा अधिक है, फिर भी मजबूरी
कटरा बाजार के स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन में सब्जी की बिक्री कम हो गई है, लेकिन रोजी-रोटी चलाने के लिए वह प्रतिदिन सब्जी बेचता है। उसने बताया कि सब्जी मंडी में भीड़ अधिक के कारण खतरा बना रहता है। कटरा बाजार में आस-पास के सैकड़ो लोग प्रतिदिन आ रहे हैं। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कोई तैयार नहीं रहता। बाजार में पुलिस की सख्ती के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रही हैं।
टूटा सुरक्षा घेरा- भीड़ के कारण मंडी के सुरक्षा घेरे की भी परवाह नहीं थी
इन दुकानों के बाहर कुछ दिनों पूर्व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए सुरक्षा घेरा भी बनाया गया था। जिसे लोगों ने मिटा दिया है। सुरक्षा घेरा तो दिखा रहा है लेकिन लोग इसका पालन करते नहीं दिख रहे हैं। हालांकि, बाजार में आए लोगों में अपनी सुरक्षा की चिंता भी दिखी। वे लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना चाहते थे। लेकिन, बाजार में उमड़ी भीड़ के कारण ऐसा करना संभव नहीं है। एक दुकान पर 10-20 लोग एक साथ खड़े दिखे। इसके साथ ही कुछ लोग मास्क लगाए थे तो कुछ लोग ऐसे ही दिखे।
दवा खरीदकर लौट रहे बाइक सवार को पुलिस ने बेरहमी से पीटा
लॉक डाउन को सफल बनाने में पुलिस मानवता भी भूल गयी है। इस दौरान दवा खरीद कर लौट रहे बाइक सवार को पुलिस ने दल्लु चौक के समीप बेरहमी से पिटाई कर दिया। हालांकि इस दौरान बाइक सवार युवक द्वारा दवा की बोतलें एवं पुर्जा भी दिखाते रहे, लेकिन एसडीओ राकेश कुमार एवं एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने एक भी न सुनी। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाते रहे। हालाँकि मीडिया को देखते ही पुलिस ने बाइक सवार को जाने दिया।
भास्कर अपील
प्रशासन दवा, खाद्यान्न व सब्जी के होम डिलीवरी सिस्टम को शुरू किया जाए, ताकि लोग घरों से बाहर न निकलें और इससे न तो बाजार में भीड़ होगी और न ही सोशल डिस्टेसिंग तोड़ने की समस्या उत्पन्न होगी।इसकी जिम्मेवारी दुकानदारों को दी जाय और उनसे इसका अनुपालन कराया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment