जबसे एम्स में काेराेना के संदिग्ध या पाॅजिटिव मरीज मिले रहे थे अस्पताल प्रशासन राेजाना मेडिकल बुलेटिन जारी करता था, पर मंगलवार से इसे बंद कर दिया। एम्स में भर्ती खाजपुरा के नए मरीज की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई, पर इसका भी बुलेटिन जारी नहीं किया।
खाजपुरा की जिस महिला का फ्रेश सैंपल साेमवार काे लिया था, उसकी रिपाेर्ट भी जारी नहीं की। आरएमआरआई ने इस महिला की दाे रिपाेर्ट निगेटिव दी थी। यही नहीं वैशाली के जिस पाॅजिटिव युवक की माैत एम्स में हुई थी, उस रिपाेर्ट काे भी आरएमआरआई ने निगेटिव दे दिया था। दरअसल एम्स की जांच उस समय शक के घेरे में आगई थी जब वैशाली के युवक की पाॅजटिव रिपाेर्ट काे आरएमआरआई ने निगेटिव करार दिया था। उसके बाद खाजपुरा की महिला की पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आरएमआरआई में सैंपल निगेटिव पाया गया। इधर, एम्स निदेशक डाॅ. प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि यहां से काेराेना का काेई बुलेटिन जारी नहीं हाेगा। ऐसा करने के लिए किसी ने दबाव नहीं बनाया है। बुलेटिन से ज्यादा कंफ्यूजन हाे रहा था। इसलिए एम्स सीधे प्रशासन काे काेराेना की जांच की जानकारी देगा।

पीएमसीएच में 73 सैंपल की जांच, सभी निगेटिव

पटना | पीएमसीएच में मंगलवार को 73 सैंपल की जांच हुई। सभी सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव अाई है। 73 सैंपल में अधिकांश गया के थे। कुछ सैंपल पीएमसीएच में भर्ती मरीजों के थे। करीब 70 सैंपल बाहर से आए हैं। इसकी रिपोर्ट बुधवार को मिलेगी। दूसरी पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में अभी चार मरीज भर्ती हैं। मंगलवार को तीन नए मरीज भर्ती हुए हैं। तीन मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई जबकि तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव अाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AIIMS ceased to issue medical bulletin of Kairana investigation, Director said - Confusion was happening, so closed

Post a Comment