मर्जर के बाद अब जिले के करीब तीन लाख कस्टमर नए बैंक के ग्राहक हो गए हैं। कोरोना को लेकर अभी किसी भी बैंक के कस्टमर का अकाउंट नंबर नहीं बदला है और न ही चेकबुक ही बदला जा सका है। लेकिन फिलहाल ग्राहकाें काे दिक्कत नहीं होगी।
मर्जर के बाद शाखा के हिसाब से पीएनबी भागलपुर में तीसरे नंबर पर अा गया है। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के 5 और ओरियंटल बैंक के दो ब्रांचों के मर्जर के बाद 19 ब्रांच पीएनबी के हो गए हैं। पहले 12 ब्रांच थे। जिले में यूकाें बैंक की सबसे अधिक 51 शाखा है। 33 शाखाअाें के साथ एसबीअाई दूसरे स्थान पर है। अधिकारियों ने बताया कि एफडी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। रेट अप्रैल से एक हो गया है। हालांकि अब पीएनबी पर दोनों बैंक का करोड़ों के एनपीए वसूली का बोझ बढ़ गया है। इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का मर्जर हो गया है। इलाहाबाद के 9 ब्रांच के करीब ढाई लाख कस्टमर इंडियन बैंक के ग्राहक हो गए हैं। दोनों बैंक के कस्टमर एक-दूसरे ब्रांच में पैसे का लेनदेन कर सकते हैं। आरटीजीएस व नेफ्ट का चार्ज नहीं कटेगा। यूनियन बैंक के 8 ब्रांच बढ़कर 15 हो गया। यूनियन ने दो सॉफ्टवेयर अपडेट कर लिया है। इससे कोई दिक्कत नहीं होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment