स्नातक अधिकार मंच द्वारा तीन जिले पटना, नालंदा और नवादा के विभिन्न प्रखंडों में लॉक डाउन के पहले दिन से ही मास्क और सेनेटाइजर वितरण का कार्य चल रहा है। अब शहर के वार्ड पार्षदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी उपलब्ध कराया गया है ताकि नगर निगम क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों को उपलब्ध कराया जा सके। मंच के संयोजक सह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि हर हाल में लॉकडाउन का पालन ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है।
सभी लोग अपने-अपने घर में रहे और घर में भी अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर आपस में बातचीत करें। दिन भर में 20-25 बार हाथ को अच्छे साबुन या हैंडवॉश से साफ करते रहें तभी संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि शहर से बेहतर गांव की स्थिति है।
गरीबों को दें भोजन
उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घर के आसपास किसी भी गरीब को भूखे पेट नहीं रहने दें। शहर में गांव से अलग स्थिति है। शहर के स्लम एरिया पर प्रशासन को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सरकार भी गरीबों तक मास्क और साबुन पहुंचाये। गांव और शहरों के सार्वजनिक स्थल पर बड़ा सेनेटाइजर उपलब्ध करा दे। प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मी दिन रात सेवा में लगे हैं उनका सम्मान करना सभी की जिम्मेवारी है। उन्होंने लॉक डाउन जारी रहने तक मास्क वितरण का काम जारी रखने की बात कही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment