कोरोना के तनाव के बीच एक अच्छी खबर भी है। शनिवार को एसबीआई के टॉप मैनेजमेंट में भागलपुर निवासी दो बैंक अधिकारी को प्रोमोशन मिला है। शहर की बेटी औरआदमपुर की रहने वाली सलाेनी नारायण एसबीआई की उप प्रबंध निदेशक (डिप्टी एमडी) बनाई गई हैं। जबकि बड़ी खंजरपुर निवासी राजेश कुमार मिश्रा को मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) के रूप में प्रोन्नत किया गया है। राजेश मिश्रा एसबीआई के नेशनल एचआर हेड बनाए गए हैं। सलाेनी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक रहे स्वर्गीय सुरेंद्र नारायण की बेटी हैं।
सलाेनी की शिक्षा-दीक्षा माउंट कार्मेल स्कूल से हुई। चार बहन और एक भाई में सबसे छोटी सलाेनी ने 1988 में एसबीआई में पीओ के रूप में नौकरी की शुरुआत की थी। सलाेनी की पहली पोस्टिंग भागलपुर में ही एसबीआई मेन ब्रांच में हुई थी। 31 साल के कॅरियर में सलाेनी ने कई बुलंदियों को छुआ। वह अभी यूपी की स्टेट हेड हैं। लखनऊ में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में काम कर रही हैं। एसबीआई ने 14 मुख्य महाप्रबंधकाें काे डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है, उनमें सलाेनी भी शामिल हैं। सलोनी की बहन शबनम नारायण भी एसबीआई सेंट्रल ऑफिस मुंबई में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर तैनात हैं। अंचल उप महाप्रबंधक प्रसन्न कुमार पी. एन. ने बताया कि यह भागलपुर ही नहीं पूरे बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है। सलोनी बिहार की पहली महिला अधिकारी हैं, जाे एसबीआई की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बनी हैं।

बैंकिंग ऑपरेशन की नेशनल हेड बनीं सलोनी
सलोनीे देश में एसबीआई की चीफ ऑपरेटिंग अफसर की हैसियत से काम करेंगी। बड़े एक्शन ले सकेंगी। उनके बड़े भाई शैलेन्द्र नारायण उर्फ विक्की भागलपुर में लॉ कॉलेज में प्रोफेसर पद से रिटायर्ड हुए हैं। भाभी रीता सिन्हा एसएम कॉलेज में प्राध्यापिका हैं। सलाेनी की शादी पटना में नीरज कुमार लाल से हुई है। वे चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। बड़ा बेटा यूएस में इंजीनियरिंग कर रहा है। छोटा बेटा अभी मुंबई में है। सलाेनी 2019 के नवम्बर में भागलपुर आई थीं। 30 को एसबीआई मेन ब्रांच आई थीं और एक दिसंबर को माउंट कार्मल स्कूल गई थीं।
सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग में राजेश मिश्रा की हाेगी दखल
मुख्य महाप्रबंधक बने बड़ी खंजरपुर के राजेश कुमार मिश्रा ने 1987 में जॉब शुरू किया था। वह 2003-04 में भागलपुर के पर्सनल बैंकिग शाखा, पीबीबी में शाखा प्रबंधक थे। उन्होंने एसबीआई मेन ब्रांच में अधिकारी के रूप में नौकरी की शुरुआत की थी। राजेश मिश्रा नेशनल एचआर हेड के रूप में सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग कर सकेंगे। वे श्यामाचरण मिश्रा के बेटे हैं। उनके बड़े भाई प्रभाष मिश्रा एसबीआई मेन ब्रांच में पदस्थ थे। छोटे भाई शैलेश मिश्रा भी बैंकर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Among the top management of SBI, Da Bhagalpur DM, Salaini Narayan DMD and Rajesh Mishra became National HR Head.

Post a Comment