लॉकडाउन की पूर्व से घोषित 14 अप्रैल की अंतिम तिथि के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए या नहीं, इस पर एक्सपर्ट की मत भिन्नता है। मिली जानकारी के अनुसार, एक तो लॉकडाउन को 14 अप्रैल को समाप्त करने के मामले में ही मतैकता नहीं बन पाई है। लेकिन ट्रेनों के परिचालन को लेकर भी अलग-अलग एक्सपर्ट का अलग-अलग सुझाव है। कई एक्सपर्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को एसी एवं सामान्य दर्जे की बोगी के बगैर चलाने का सुझाव दिया है तो कुछ ने एक्सप्रेस ट्रेनों को नन स्टॉपेज कर अपने शुरू के स्टेशन से अंतिम स्टेशन के लिए प्रस्थान करवाने की बात कही है।
किसी ने सिर्फ सवारी गाड़ी एवं इंटरसिटी को चलाने का सुझाव दिया है तो कुछ लोगों ने कुछ खास महत्वपूर्ण ट्रेनों के ही परिचालन को सेफ बताया है। लेकिन जिस मुद्दे पर सबों की राय में समानता है वह यह कि हॉट स्पॉट चिन्हित जिलों एवं स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन व ठहराव किसी भी हाल में नहीं किया जाए। इस लिहाज से बरौनी व बेगूसराय स्टेशन से ट्रेनों के परिचालन व ट्रेनों के ठहराव की संभावना फिलहाल कम ही दिखती है।
ट्रेन परिचालन शुरू करने के लिए क्या चल रही है तैयारियां : बावजूद इसके अब तक के जारी आदेश को ध्यान में रखकर रेल प्रशासन ने 15 अप्रैल से ट्रेनों के परिचालन शुरू करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। लॉक डाउन के बाद बंद हुए यात्री ट्रेनों के घर में बैठे ड्राइवर, गार्ड व टीटीई समेत अन्य रनिंग कर्मियों को तैयार रहने का संदेशा भेजा गया है। वहीं ट्रेनों के बरौनी जंक्शन में खड़ी रैकों की तकनीकी जांच कर उसे स्टैंड बाय मोड में लाया जा रहा है।
अन्य जगह फंसे बरौनी से परिचालित होने वाले ट्रेनों के रैक को मंगाया जा रहा है : एकाएक लॉक डाउन की घोषणा के बाद बरौनी जंक्शन से परिचालित होने वाले बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस, बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के वैसे रैक जो अन्यत्र फंसी थी। उसे खाली ही बरौनी मंगाया जा रहा है। जबकि बरौनी में फंसी ग्वालियर एक्सप्रेस, मोरध्वज एक्सप्रेस समेत ट्रेनों के रैक को लॉक कर खाली ही उसके प्राइमरी मेंटेनेंस स्टेशन को वापस किया जा रहा है।
ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता : हालांकि लॉकडाउन के बाद रेलवे स्टेशन की आरक्षण काउंटर एवं टिकट काउंटर को बंद कर दिया गया था।लेकिन 15 अप्रैल से संभावित ट्रेनों के परिचालन को लेकर आईआरसीटीसी के वेबसाइट से ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग जारी थी। ऐसे में स्थिति यह है कि बरौनी व बेगूसराय से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों में 15 अप्रैल के महीनों बाद तक सीट का आरक्षण सम्भव नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment