![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/012_1587504030.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/012_1587504030.jpg)
फुलवारीशरीफ के गोबिंदपुर स्थित लक्ष्मण टोला वार्ड नंबर 13 में राशन नहीं मिलने को लेकर उपभोक्ताओं ने पीडीएस दुकान पर जमकर हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । वहीं करोड़ीचक में भी उपभोक्ताओं ने पाॅस मशीन का विरोध किया ।
जमालउद्दीनचक पंचायत के वार्ड 13 में उपभोक्ताओं ने कहा कि पीडीएस दुकान शीला देवी के नाम से है ।वह कई महीनों से राशन नहीं दे रही हैं। मंगलवार को उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूटा और सैकडों महिलाओं ने पीडीएस दुकान पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया । हंगामा और सोशल डिस्टेंस बरकरार नहीं रखने की सूचना मिलते ही दानापुर एमओ नेसार अहमद व थानेदार रफीकुर्रहमान मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग का सहारा लिया। दानापुर एमओ ने बताया कि बिना राशन कार्ड वाले राशन की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। बिना राशन कार्ड वाले को राशन देने का आदेश अभी तक नहीं मिला है। इसलिए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराकर घर भेज दिया गया। उघर फुलवारी नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 के करोड़ीचक में राशन कार्ड रहने के बावजूद पॉस मशीन में अंगूठा का मिलान नहीं होने के कारण राशन से वंचित किया गया ।
नौबतपुर में खराब चावल मिलने पर भड़के कार्डधारी
नौबतपुर। खराब चावल की आपूर्ति को लेकर मंगलवार को उपभोक्ता भड़क उठे। इस तरह की चावल की आपूर्ति पिपलावां, जैतीपुर पैक्स समेत प्रखंड के कई पीडीएस दुकानों और पैक्सों में की गई है। जैतीपुर पैक्स में कार्डधारी ऐसा चावल लेने से इंकार कर दिया। जैतीपुर पैक्स में खराब चावल को लेकर लोगों ने हंगामा करते हुये चावल लेने से इंकार कर दिया। कार्डधारी उमेश चौधरी, सनोज चौधरी, सत्येंद्र पासवान, विनोद राय, मिथिलेश कुमार, रामानुज पासवान, रामसूरत यादव,म ंजय पासवान ने बताया कि चावल खाने योग्य नहीं है। इस संबंध में पूछे जाने पर पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि जो चावल आपूर्ति की गई है वही वितरण किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment