जिले में रविवार को विभिन्न प्रखंडों में आग ने तांडव मचाया। बाराचट्टी, गुरुआ,डुमरिया और मानपुर में आग से लाखोंं की फसल जलकर राख हो गई।
बाराचटटी प्रखंड के झांझ पंचायत अंतर्गत मनसाडीह गांव में गेहूं के बोझे में आग लगने की घटना हुई। इससे गेहूं के करीब एक सौ सतर बोझे जलकर खाक हो जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार मंसाडीह निवासी राजदेव यादव के खलिहान में रखे गेहूं के बोझे में आग लगी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, किन्तु सफल नही हो सके। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बेकाबू आग पर काबू पाने के लिए बाराचट्टी थाना से अग्निशामक दस्ता पहुंचा, काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया जा सका। काफी देर तक अफरातफरी मची रही। पीड़ित ने आग से हुए नुकसान की भारपाई के लिए सीओ से गुहार लगाने की बात कही है।
गेहूं के बोझे में आग लगा देने का आरोप
गुरूआ|गुरुआ प्रखंड के बेलौटी पंचायत के बैजूबिगहा गांव में बीती रात राजेंद्र यादव के खलिहान में शरारती तत्व ने आग लगा दी। इस घटना में एक सौ बोझे जल गए।
आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया। आग की लपट इतनी तेज थी, कि वहां पर किसी ग्रामीण को पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मगध दुग्ध संघ के चेयरमैन व राजद के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुमार यादव एवं बैजूधाम मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। वहां से पहुंचे अग्निशामक वाहन ने आग बुझाया।
इस घटना में पीड़ित किसान को करीब पचास हजार रुपए की क्षति हुई है। इस घटना के बाद बैजूविगहा गांव में काफी देर तक दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया, लेकिन गांव ही कुछ प्रबुद्ध ग्रामीणों ने मिलकर मामले को सुलझा दिया। पीड़ित ने आगजनी का आरोप लगाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment