वारसलीगंज मोहल्ले की घटना, निजी बीमा कंपनी के कर्मी के घर को चोरों ने बनाया निशाना

लॉकडाउन में शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं। दो दिन पहले इशाकचक इलाके में चोरी
हुई थी।

ताजा मामला वारसलीगंज मोहल्ले में सामने आया। बंद घर का दरवाजा तोड़कर चोर नकदी, जेवरात समेत कीमती सामान लेकर चंपत हो गए। यह घटना वारसलीगंज मोहल्ले में निजी बीमा कंपनी के कर्मी प्रेम प्रकाश सिंह के घर में घटी। बताया जाता है कि प्रेम प्रकाश 27 मार्च को अपने गांव बिहपुर के जमालपुर गए थे। शुक्रवार को दरवाजा टूटा देख अासपास के लोगों ने इसकी जानकारी दी। तब वह गांव से घर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। घटना की जानकारी पाकर मोजाहिदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।

चोर घर से लैपटॉप, एलईडी, जेवर, 55 हजार कैश उड़ा ले गए। चोरी गए सामान की सूची बढ़ भी सकती है। क्योंकि अब तक गृहस्वामी सामान की मिलान नहीं कर पाए हैं। सूने घर का चोरों ने फायदा उठाया अौर बड़े अाराम से वारदात को अंजाम दिया।

वारसलीगंज में चोरी मामले की जांच करती पुलिस।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - the houses were closed the thieves broke the contents by breaking the door

Post a Comment