मगध विवि के सभी काॅलेजों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के मार्च माह का वेतन एवं सभी पेंशनभोगियों के मार्च माह का पेंशन भुगतान कर दिया गया। इन्हें पूर्व में हो रहे छठे वेतनमान के आधार पर भुगतान किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए वित्त पदाधिकारी प्यारे मोहन सहाय ने बताया कि मुख्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के संघ ने सप्तम वेतनामान के आधार पर मार्च माह के वेतन भुगतान की मांग रखी थी। राज्य सरकार से सप्तम वेतनमान के अनुसार भुगतान की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, किन्तु राशि प्राप्त नहीं हुई है इसलिए भुगतान करना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देशभर में लाॅकडाउन है और विवि बन्द है। कुलपति प्रो. राजेन्द्र प्रसाद ने इस विषम परिस्थिति में अपने शिक्षक व कर्मचारियों को मानवीय दृष्टिकोण से तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यालय में कार्यरत दैनिक दर एवं संविदा पर कार्यरत कर्मियों तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में कार्यरत कर्मियों का भी मार्च माह का मानदेय का भुगतान कर दिया है। लाॅकडाउन समाप्त होने तथा कार्यालय खुलने के बाद राज्य सरकार से आवंटन प्राप्त होने पर मुख्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों के मार्च माह का वेतन एवं वेतनांतर की राशि का भुगतान होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment