लॉकडाउन के पहले बहुत से लोग मजदूरी करके पेट भरते थे। लेकिन लॉकडाउन के बाद काम धंधा बंद है, जिससे अपने पेट भरने को लेकर लोग जूझ रहे है। जिसको लेकर एसआई संजय दास,अमित जैसवाल,पुनीत कुमार,विशाल कुमार,हैदर अली,विक्की कुमार,पवन कुमार,अमित कुमार,बीटू कुमार,पंकज कुमार,राजेश कुमार,बंटी कुमार,डॉ. नन्हे, रोहित कुमार के सहयोग से आंदर बाजार रामजानकी मंदिर के पास प्रखंड के आस पास के गांव के लोगो के बीच चावल, दाल, आटा, तेल, साबुन, बिस्कीट, सब्जी देकर मदद किया गया। वितरण के समय भीड़ को पुलिस बल के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन कर के लम्बा लाइन लगा कर बारी बारी से सबको सामग्री दिया गया। उन्होंने बताया कि गांव के गरीब जरूरत मंद लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी। प्रखंड के अमनोरा गांव के छात्र जेपी कुशवाहा, आनन्द यादव, कृष्णा कुशवाहा, अरविंद यादव, उपेंद्र प्रसाद, द्वारा अहम कदम उठाया गया। गांव के गरीब,जरूरत मंद लोगो को घर घर जाकर खाद्य सामग्री देकर मदद की गई।
कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए ग्रामीण हुए सक्रिय
भगवानपुर हाट| कोरोना को मात देंने की लड़ाई में लॉक डाउन के बाद लोगो के बिगड़ते हालात को देखते हुए संकट के इस घड़ी में मदद के लिए कई सामाजिक संस्था के सदस्य आगे बढ़ रहे है। गरीब व असहाय लोगों के बीच राशन का वितरण के साथ ही कही पर स्वछता किट का वितरण कर रहे है। रविवार को जिला पार्षद सदस्य सुशील कुमार डब्ल्यू ने अपने घर पर नगवां गांव के दर्जनों लोगों को बीच राशन का वितरण किया तो सोंधानी गांव के ब्रजेश तिवारी ने लगभग 300 लोगों को आठ केजी चावल,आठ केजी आटा, आलू एक बोतल सरसो तेल का वितरण किया ।राशन मिलने पर गरीब महिलाएं काफी खुश नजर आ रही थी। वितरण में सोंधानी, सारिपट्टी, बिलासपुर, भगवानपुर, ब्रह्मस्थान, नवाटोला आदि गांव के लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सोंधानी पंचायत के सरपंच पति ललन गुप्ता,अंकित तिवारी,मदन महतो,योगेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे। ब्रह्मस्थान में विजय चौरसिया के नेतृत्व में 300 परिवारों के बीच स्वच्छता किट वितरण किया। उनके साथ मुकेश चौरशिया, नन्हंे खां, झमन यादव, बीरेंद्र राय,सुजीत चौरशिया,अलाउदीन मियां आदि मौजूद थे।
बीडीसी सदस्य ने 2000 लोगों के बीच किया साबुन का वितरण
पचरुखी| प्रखंड क्षेत्र के मखनुपुर पंचायत मे कोरोना वायरस से से निपटने के लिए पंचायत समिति सदस्य प्रकाश पांडेय ने गरीब असहाय के बीच 2000 जरूरमंद लोगों के बीच साबुन का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को लॉक डाउन का पालन करते हुए घर रहने की जरूरत है।
आंदर में जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण करते प्रशासनिक अधिकारी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment