डीएम के निर्देश पर फुलवड़िया थाना क्षेत्र के दीनदयाल रोड स्थित जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है। साथ ही इस क्षेत्र के तमाम लोगों को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। इस दौरान ना तो इस मोहल्ले में किसी भी लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी और ना ही मोहल्ले के कोई भी लोग अपने घर से बाहर निकल पाएंगे। डीएम के निर्देश पर तेघड़ा सीईओ आदित्य विक्रम एवं फुलवड़िया थाना अध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी दल बल के साथ गुरुवार की शाम मौके पर पहुंचकर फुलवड़िया दीनदयाल रोड मल्लिक मोहल्ला कश्यप मोहल्ला व रायन मोहल्ला को बांस बल्ला से सील कर दिया है।


जमातियों के संपर्क में आए लोगों को जांच के लिए भेजा
दरअसल इंटेलिजेंस से मिली सूचना के बात बरौनी सीओ एवं फुलवरिया थाना अध्यक्ष ने दीनदयाल रोड स्थित जामा मस्जिद पहुंचकर वहां आने जाने वालों की जब पूछताछ की। तब खुलासा हुआ कि इंडोनेशिया से आए 12 जमाती एवं उनके एक ट्रांसलेटर इस मस्जिद में न सिर्फ पहुंचे थे बल्कि लगातार तीन दिनों तक यहां रह कर आसपास के लोगों से भेंट एवं धार्मिक विचार-विमर्श भी किया था। इस जानकारी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही खुद डीएम ने भी मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का मुआयना किया और तुरंत उसके आसपास के क्षेत्रों को सील कर उन जमातियों से मिलने वालों को जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया। तेघड़ा सीईओ आदित्य विक्रम ने बताया कि इंडोनेशिया से आए सभी जमाती 18 मार्च को दीनदयाल रोड स्थित जामा मस्जिद पहुंचे थे। जहां लगातार तीन दिनों तक रुकने के बाद वे लोग मोकामा के रास्ते हमसफर एक्सप्रेस से दिल्ली चले गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sealed different mohallas in Phulwadiya, so that no one suspected of corona could come.

Post a Comment