

बक्सर जिले में कोरोना के दो केस सामने आने के बाद भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में सतर्कता बढ़ गयी है। इस अनुमंडल की सीमा बक्सर जिला से जुड़ी है। इस वजह से भोजपुर जिले में बक्सर से सटे सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। सड़कों व खेतों कीपगडंडियों तक को सील किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की की आवाजाही नहीं हो सके। वैसे बक्सर से सटे सीमाओं को पहले से ही सील किया गया है, लेकिन वहां कोरोना का मामला के बाद जगदीशपुर क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गयी है।
बहोरनपुर ओपी के प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि चक्की नवरंगा भुआल छपरा और शिवपुर घाट के समीप यूपी और बक्सर से सटे सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है। गंगा नदी में चौकसी की जा रही है। तीयर थाना के थानाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बक्सर जिला से सटे सड़कें पहले से ही सील है। अब सिकरिया के समीप पगडंडी को भी सील किया जा रहा है। इधर, धनगाई और शाहपुर में बक्सर से सटे सड़कें पहले से ही सील है। अब चौकसी कड़ी कर दी गयी है।
लॉकडाउन की अवहेलना पर पुलिस ने जुर्माना वसूल किया
कृष्णागढ़ पुलिस ने लॉकडाउन के उलंघन करने वाले 7 बाईक सवारों को पकड़ा। इन बाइक सवारों से पुलिस ने 3500 रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया। इसके पूर्व पुलिस द्वारा 6200 और 5000 रुपये जुर्माना की वसुली किया गया है।
सैकड़ों बन्दरों को भोजन करा रहे समाजसेवी
बलिगांव गांव निवासी समाजसेवी लड्डू सिंह की टीम ने बन्दरो व पक्षियों को पानी व खाना देने का बीड़ा उठाया। सौ वर्षों से गांव के ही अंग्रेजों की कोठी व बगीचों में रह रहे सैकड़ों बंदरों को खाना खिलाया। वे अपने साथियों के साथ बाल्टी में चना व पानी लेकर एक सप्ताह से उस कोठी के पास बगीचा में जाकर खिलाते हैं। लड्डू सिंह ने कहा कि लॉकडाउन तक इस बेजुबानों को रक्षा किया व भोजन-पानी दिया जाएगा। इस कार्य मे विकास सिंह, मनीष सिंह, रवि रांझा व अंकित का अहम योगदान है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment