साेशल डिस्टेंसिंग को लेकर डाॅ. गीता रानी ने सरकारों काे छतरी सिस्टम लागू करने काे भेजा ईमेल

काेराेना संक्रमण से बचाव काे लेकर मेडिकल काॅलेज अस्पताल प्रबंधन से बार-बार प्राेटेक्शन किट की मांग करने के बाद भी जब व्यवस्था नहीं हुई ताे एक डाॅक्टर ने कार के कवर से ही खुद अाैर अपने पति के लिए किट तैयार करा लिया। स्त्री एवं प्रसव राेग विभाग में कार्यरत डाॅ. गीता रानी ने बुधवार काे कार के कवर से तैयार किट पहनकर ही इमरजेंसी ड्यूटी कीं। इस दाैरान उन्हाेंने एक महिला की सर्जरी भी की। उन्हाेंने बताया कि बरारी के एक साैकत नाम के टेलर मास्टर काे हमने माेबाइल में यू-ट्यूब से वीडियाे दिखाकर अपने साइज का किट तैयार करा लिया। यह किट पूरी तरह काेराेना से बचाव में सेफ है, इसे बार-बार यूज वाॅश करने के बाद किया जा सकता है। उन्हाेंने भारत सरकार अाैर बिहार के सीएम नीतीश कुमार काे भी इमेल भेज कर कहा है कि प्राेटेक्शन किट के साथ ही सभी लाेग अगर अपने-अपने घराें से एक-एक छाता लेकर बाहर निकलें ताे तीन फीट की दूरी स्वत: हाे जाएगी। इससे बेहतर साेशल डिस्टेंसिंग का उदाहरण पेश हाे ही नहीं सकता है। एक छाता का डायमीटर तीन फीट हाेता है, एेसे में अगर काेई छाता लेकर नहीं भी अाए ताे उसके सामने तेजी से उसे घुमाने से सामने वाला पीछे हट जाएगा अाैर साेशल डिस्टेंसिंग हाे जाएगा। वहीं गायनी में तैनात डाॅ. राेमा यादव ने भी लाेगाें से अपील की है कि वे लाेग साेशल डिस्टेंसिंग का पालन छाता लेकर कर सकते हैं।

खुद से तैयार की सेफ्टी किट पहने मेडिकल कॉलेज की गायनी डॉक्टर गीता रानी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - the doctor did not get the protection kit from the hospital so the doctor took the kit out of the car cover from the jugaad

Post a Comment