कोरोना वायरस को लेकर सरकार के द्वारा लॉकडाउन को लेकर नगर परिषद बीहट क्षेत्र में मेसर्स जयमंगला कंस्ट्रक्शन द्वारा राहत वितरण किया गया। बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी रामानुज सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, मनोज कुमार सिंह, बुलबुल सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह द्वारा शिव मंदिर के प्रांगण में खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया। खाद्य सामाग्री करीब दो हजार लोगों के बीच वितरित किया जाना है। बुलबुल सिंह ने कहा कि आगे भी सूची तैयार कर नप बीहट के सभी वार्डों में की जाएगी ताकि मजदूर व गरीब लोगों के सामने भूखे रहने की नौबत नहीं आ सके।
कोरजाना दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ने किसानों को बांटा गमछा, साबुन और सैनिटाइजर
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोरजाना दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा किसानों के बीच साबुन, सैनिटाइजर, हैंडवॉश एवं गमछा का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष रामविनोद सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को 42 पशुपालक किसानों के बीच जागरूकता के उद्देश्य से इन चीजों का वितरण किया गया है। साथ ही किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए हर हाल मे समाजिक दूरी बनाने, बार-बार अच्छी तरह हाथ धोने मे साबुन एवं हैंडवॉश का उपयोग करने की अपील की गई। मौके पर सचिव दिनेश सिंह, जयमंगला सुधा कॉर्नर के प्रोपराइटर अभिनंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment