मदनपुर प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित चरैया गांव में शुक्रवार को डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी दीपक बरनवाल ने राहत सामग्री का वितरण किया। डीएम-एसपी के साथ डीडीसी अंशुल कुमार व एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। डीएम-एसपी घर-घर जाकर राहत सामग्री का वितरण किया। डीएम ने लोगों से हाल चाल पूछा और कहा कि कोरोना से डरिए मत, बचाव कीजिए। सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाईए। कोरोना का कोई इलाज नहीं, लेकिन आप अपने घरों में कैद रहकर कोरोना को हरा सकते हैं। आपको खाने-पीने का इंतेजाम सरकार के माध्यम से जिला प्रशासन कर रही है। आप चिंता ना करें। यह राहत सामग्री रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराया गया था। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, सचिव दीपक कुमार, उपाध्यक्ष मरगुब आलम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
120 घरों में किया गया राहत सामग्री का वितरण
डीएम, एसपी, डीडीसी व एएसपी अभियान द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से 120 घरों में राहत सामग्री का वितरण किया। डीएम-एसपी घर पहुंचकर राहत सामग्री का पैकेट बांटे। डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी दीपक बरनवाल दल-बल के साथ अचानक चरैया गांव पहुंचे। जहां डीएम-एसपी का काफिला देखकर ग्रामीण सहम गए। लाेग अपने घरों में दुबकने लगे। इसके बाद पहले डीएम अपने वाहन से उतरे और बच्चों को बिस्कुट व राहत पैकेट दिखाकर बुलाए। फिर बोले तुम्हारे लिए ये राहत सामग्री लाए हैं। लेकिन तुमलोग अपने घरों मे रहो। बारी-बारी सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए राहत सामग्री देंगे। इसके बाद बारी-बारी राहत सामग्री वितरण किया।
बच्चे से डीएम पूछे 11 का पहाड़ा, गांव वालों से ली विकास की खबर
डीएम सौरभ जोरवाल चरैया गांव में पहुंचने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए बच्चों से मिले। बच्चों के बीच वे घुलमिल गए। बोले हम तुमसे अलग नहीं। तुम में हम में कोई फर्क नहीं। डरो मत। हम तुम्हारे मदद के लिए आए हैं। इसी बीच गांव के एक छोटे बच्चे से 11 का पहाड़ा पूछा। बच्चे ने पहाड़ा पढ़कर सुना दिया। डीएम काफी खुश हुए। लेकिन उम्र के हिसाब से बच्चे का शारीरिक विकास नहीं हुआ था। यह देखकर डीएम दुखी भी हुए। फिर डीएम ने गांव के लोगों से विकास योजनाओं के बारे में पूछताछ की। पूछा आवास योजना का लाभ मिला या नहीं, पेंशन मिलता है या नहीं। ग्रामीणों ने जवाब दिया। स्थानीय बीडीओ कनिष्क कुमार को डीएम ने कई आवश्यक निर्देश दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment