प्रवासियों की समस्या को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बुधवार को समुखिया मोड़ में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। अध्यक्षता रालाेसपा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने की। पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रवासियों के लिए कई मांगें मांगी।
पार्टी की ओर से प्रवासियों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने, मनरेगा मजदूरों को खेतिहर मजदूर के रूप में इस्तेमाल करने, मनरेगा मजदूरों को पंचायतवार सूची बनाने, राज्य के सभी छोटे-बड़े तालाबों की खुदाई व जीर्णोद्धार कराने, तटबंधों का निर्माण कराने, स्थानीय स्तर पर बकरी पालन, मछली पालन, कुक्कट पालन पर विशेष जोर देने, राज्य के बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के रास्ते में दुर्घटना एवं अन्य कारणों से हुई मौत पर उनके परिजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने की मांग की गई। धरने में शमशाद आलम, मो.नसीर, परवेज आलम, नौशाद आलम, मदन कुशवाहा, शंकर पंजियारा आदि शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment