देश के एयरपाेर्ट्स पर 61 दिन बाद गहमागहमी दिखी। प. बंगाल और आंध्र के अलावा सभी राज्याें में घरेलू उड़ानें शुरू हाे गईं। सबसे पहली उड़ान 4.45 बजे दिल्ली से पुणे रवाना हुई। मुंबई से पहली उड़ान सुबह 6.45 बजे पटना के लिए रवाना हुई। हालांकि, ज्यादातर राज्याें द्वारा सीमित संख्या में ही उड़ानाें की मंजूरी देने के चलते पटना की 6 उड़ानों समेत 630 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी।

1,162 में सिर्फ 532 उड़ानें हुईं, जिनमें 39,231 यात्रियों ने सफर किया। यात्रियाें ने शिकायत की कि एयरलाइंस ने उड़ान रद्द हाेने की काेई सूचना नहीं दी। पटना 1570 यात्री आए और यहां से 789 गए। पटना एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी बोले-1 जून से गो एयर के विमान उड़ेंगे। 4 जोड़ी विमान दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की सेवा देंगे। 15 जून से विस्तारा की सेवा शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटना 1570 यात्री आए और यहां से 789 गए।

Post a Comment