शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 19वीं बटालियन के वृक्षारोपण अभियान के तहत विभिन्न कैंप व क्वारेंटाइन केन्द्र में 150 से अधिक पौधे लगाये गये। कुर्लीकोट कंपनी और तबलभीठा कैम्प सहित प्राथमिक विद्यालय कुर्लीकोट क्वारेंटाइन केन्द्र में भी वृक्षारोपण किया गया।
इसके साथ क्वारेंटाइन सेंटर में एसएसबी जवानों ने साफ -सफाई के साथ रंग-रोगन भी किया। कार्यक्रम सेनानायक मितुल कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि बटालियन का लक्ष्य 15 हजार पौधे लगाना का है। क्योंकि मानव जीवन के अस्तित्व के लिए पौधों का होना आवश्यक है। पौधे हमारे सच्चे मित्र है। इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस मौके पर सहायक सेनानायक सर्वेश सिंह, उपनिरिक्षक कमल चन्द्र सरकार सहित अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SSB's 19th Battalion Plants at Quarantine Center

Post a Comment