

मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर तेनुअज नटवार के लाल हिमांशु को सम्मानित करने का सिलसिला आज भी जारी है। हिमांशु को शिक्षक, जनप्रतिनिधि से लेकर हर तबके के लोग सम्मानित कर रह है। इसी क्रम में आई ए एस एकेडमी एन्ड इंटर आर्ट्स बिक्रमगंज के निदेशक सोनू ने हिमांशु को ट्राफी व मेडल से सम्मानित किया।
साथ ही कहा कि हिमांशु ने स्टेट टॉपर आकर जिला व गांव ही नहीं, बल्कि अपने बिहार का नाम रौशन किया है। हिमांशु ने जो खुशी हम बिहार वासियों को दिया है वह अविस्मरणीय है। यह पल हिमांशु ही नहीं बल्कि हम सभी के लिए यादगार का पल है। कहा कि मेरी संस्था भविष्य में भी हिमांशु के प्रत्येक कदम पर यथासम्भव मदद करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। मौके पर डॉ यशपाल, दिनेश चौबे, डॉ मणिपाल, राकेश चौबे, रमेश कुमार सहित कई लोग थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment